Abhi Bharat

बेगूसराय : गड्ढे में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबकर दर्दनाक मौत

नूर आलम

बेगूसराय जिला के लाखो ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को एक गड्ढे में डूब कर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान शाहपुर निवासी रणविजय सिंह के पुत्र आदित्य राज, भूखो चौधरी के पुत्र दीना कुमार और ननकु पंडित के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर तीन बच्चों की एक साथ हुई मौत से गांव में कोहराम मच गया है.

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे सुबह में गांव के ही बुनियादी विद्यालय में पढ़ने गए थे. जहां से भागकर तीनों गड्ढा में जमा बरसाती पानी में स्नान करने चले गए. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब कर तीनों की मौत हो गई. कुछ देर के बाद बगल से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर गड्ढा के बगल में पड़े स्कूल बैग एवं कपड़ा पर पड़ी. जिसके बाद जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों ने खोजबीन खोजबीन शुरू किया तो पानी में तीनों बच्चे की लाश मिली.

सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताया कि आपदा सहायता के तहत तीनों बच्चे के परिजनों को चार-चार लाख दिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर पोस्टमार्टम के बाद लाश गांव पहुंचते ही परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है. अभिभावकों को भी वर्षा एवं बाढ़ के समय अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए और ऐसी परिस्थिति के साथ निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताया है.

You might also like

Comments are closed.