सीवान : जेपी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुल सचिव प्रो अशोक कुमार यादव ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
अभिषेक श्रीवास्तव
जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुल सचिव रह चुके प्रो अशोक कुमार यादव अब शिक्षकों के हक-हुकूक और आधिकार की लड़ाई लड़ेगें. इसके लिए वे सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बतौर उम्मीदवार चुनाव में खड़े होगें. सीवान में मंगलवार को एक प्रेसवार्त्ता कर प्रो अशोक कुमार यादव ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
प्रेसवार्त्ता में उन्होंने बताया कि शिक्षकों के हित के लिए मैं उनके बीच मैं आया हूँ और लोगों ने क्या किया और क्या करेंगे उससे हमें नहीं पता पर अगर शिक्षक हमें एक बार सेवा करने का मौका देंगे तो मैं उन शिक्षकों के आगे जो एक शब्द लगा हुआ है नियोजित शिक्षक, उसे हटवाने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि नियोजित शब्द बहुत ही खराब शब्द है इस नियोजित शब्द को हटवाकर ही दम लूंगा. उन्होंने कहा कि अगर मैं जीत जाता हूं तो नियोजित शब्द को नियमित में बदल दूंगा.
वहीं इस मौके पर डॉ अनिल कुमार और मनोज कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.