सीवान : राज्य स्तरीय पांच दिवसीय गणित प्रशिक्षण संपन्न

चमन श्रीवास्तव
सीवान में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तहत शहर के डायट परिसर में संचालित गणित विषय आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गयी. प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग विषय की विभिन्न अवधारणाओं को रुचिकर बनाने के लिए नवाचार गतिविधियों की जानकारी दी गई. जिसमें 38 जिले से आये 76 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया. बतौर प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात प्रशिक्षक बनकर अपने पदस्थापित जिले में कक्षा एक व दो में गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे.
चेतना सत्र के दौरान राज्य साधनसेवी शिवजी चौधरी ने विभिन्न प्रकार की ज्यामितीय आकृतियों में प्रतिभागियों को खड़ा कराया। ताकि प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं उक्त नवाचार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में सुलभता से ज्यामितीय आकृति की अवधारणा विकसित करने हेतु मूल जिले के शिक्षकों को विद्यालय में पुनरावृति के लिए ट्रेंड कर सके. विशेषज्ञ मनोज कुमार झा द्वारा जिज्ञासु नौनिहालों का उसके पूर्व अर्जित ज्ञान व पारिवारिक पृष्ठभूमि का अवलोकन कर अभिनव तकनीक की जानकारी देने पर बल दिया गया ताकि बच्चें उम्र व वर्ग सापेक्ष दक्ष हो सके. इस बावत गणित आधारित विषय में बच्चों को संख्या ज्ञान कराना, अंकों की पहचान कराना, खेल के माध्यम से जोड़, घटाव, गुणा व भाग की अवधारणा विकसित करना, संख्याओं की तुलना, ज्यामितीय आकृतियों से परिचित कराने संबंधित जीवनोपयोगी गतिविधियां सिखाई गयी. जिसके माध्यम से बच्चें अपनी पाठ्यपुस्त की विभिन्न अवधारणाओं की समझ विकसित कर दैनिक जीवन में उपयोग कर सकेंगे.
इस बीच प्रशिक्षण में आए बीईओ मोहम्मद मोहिउद्दीन द्वारा कक्षा कैसी हो, के तहत शिक्षकों को समझाया कि कक्षा का माहौल भयमुक्त व इतनी आनंददायी हो, जिसमें बच्चें प्रतिदिन आकर शिक्षा का सोमपान करें. कार्यशाला के दौरान कई प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रतिभाग विषयों में उत्पन्न होने वाली वर्तमान चुनौतियों एवं समस्याओं पर अपने विचार रखें. जिसके निष्पादन के लिए प्रशिक्षक रिजवान अहमद के द्वारा कई सरल व रोचक टिप्स दिए. उनके द्वारा गणित विषय के कठिन अध्यायों को लेकर प्रत्येक विन्दुओं पर तथ्यात्मक व समीक्षात्मक चर्चा करायी गयी.
प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रशिक्षक शिवजी चौधरी ने प्रतिभागियों से प्राप्त ज्ञान एवं कौशल को अपने कार्यक्षेत्र में लागू करने, गुणात्मक सुधार व परीक्षा परिणाम को उन्नत बनाने की अपील की. वहीं प्रशिक्षक गोविंद कुमार ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है. अमूमन समाज गणित को विस्मय और भय से, तथा सफलता की कुँजी की तरह देखता है. जबकि इसे सरल विधि से बताया जाए तो बच्चों में गणित विषय पढ़ने की ललक जाग उठगी . गौरतलब है की सरकार द्वारा संचालित यह गुणवत्तापूर्ण व महत्वकांक्षी प्रशिक्षण विगत 30 जनवरी से दिया जा रहा था.
मौके पर उमेश उपाध्याय, लेखापाल राहुल कुमार, संजय पर्वत, रंजीत कुमार सहित सभी 78 प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें.
Comments are closed.