सीवान : रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दवा दुकान में की फायरिंग

नागेन्द्र तिवारी
https://youtu.be/uoILmjSjYPc
सीवान में बेखौफ अपराधियों ने एक दवा दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया. घटना बुधवार की दोपहर महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा रोड की है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, महादेवा रोड के पंचशील मार्केट स्थित किरण मेडिकल हॉल पर बुधवार की दोपहर एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आयें और रंगदारी की मांग करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं गोलीबारी करने के बाद अपराधी पल्सर बाइक पर सवार होकर महादेवा ओपी थाना की तरफ भाग निकले. गोलीबारी की इस घटना से जहां पूरे इलाके में भगदड़ और दहशत फैल गई. वहीं पीड़ित दवा दुकानदार राकेश कुमार का कहना है कि घटना के समय वे अपनी दुकान पर नहीं थे, बल्कि खाना खाने अपने घर गए थे. उस समय उनकी दुकान पर उनका लड़का बैठा हुआ था.
दुकानदार राकेश कुमार की मानें तो पल्सर बाइक पर आए दोनों युवक मुफ्त में दवा की मांग कर रहे थे और उनके बेटे द्वारा मुफ्त में दवा देने से इनकार किए जाने पर पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दोनों बाइक पर बैठ कर भाग निकले. दुकानदार का यह भी कहना है कि उनका बेटा या वे उन अपराधियों को नहीं पहचानते हैं. फिलहाल, गोलीबारी की सूचना के बाद महादेवा ओपी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है.
Comments are closed.