सीवान : सांसद उमाशंकर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनी, माता अनारकली सभागार में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को महाराजगंज के पूर्व राजद सांसद उमाशंकर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गयी. इस मौके पर सीवान के रेनुआ ग्राम स्थित उनके समाधी स्थल पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी.
बता दें कि रेनुआ स्थित माता अनारकली सभागार में आयोजित इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय सयोंजक रामाशीष जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया. रामाशीष जी ने स्व उमाशंकर सिंह को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि उमाशंकर बाबू एक समाजवादी नेता थे और सहकारिता आन्दोलन के स्तम्भ थे. उन्होंने कहा कि उमाशंकर बाबु के निधन से देश की राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुयी जिसे कभी भरा नहीं जा सकता.
मौके पर सीवान के भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव, सदर भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल, जिला परिषद् अध्यक्ष संगीता यादव, श्रीनिवास यादव, नंदजी चौहान, शिव कुमार मांझी व सुन्नी वक्क्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम आदि मौजूद रहें. सभी लोगों ने सभागार में स्व उमाशंकर बाबु के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. आगंतुको की उपस्थिति के लिए स्व उमंशाकर सिंह के पुत्र और भाजपा कुवंर वाहिनी के अध्यक्ष जितेन्द्र स्वामी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
Comments are closed.