Abhi Bharat

सीवान : अंतर जिला स्थानांतरण पर शिक्षक काे दी गयी विदाई

चमन श्रीवास्तव

सीवान जिले के सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय श्यामपुर- भंटापोखर के 34540 कोटि के शिक्षक मो अलकमा गुलाब का दरभंगा जिला में स्थानांतरण हो गया है. उनका स्थानांतरण दरभंगा जिले के मध्य विद्यालय विवि पाकड़ में विभागीय अंतर जिला स्थानांतरण के तहत हुआ है. इसको लेकर बुधवार को मध्य विद्यालय श्यामपुर भंटापोखर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

बता दें कि शिक्षक अलकमा गुलाब के स्थानांतरण से सभी अभिभावक, शिक्षक व बच्चें इस कदर आहत थे कि सभी की आंखें नम हो गई. प्रधानाध्यापक निशिकांत श्रीवास्तव ने होनहार शिक्षक के शिक्षा के क्षेत्र में किये गए अविस्मरणीय उपलब्धि, योगदान एवं पठन- पाठन के प्रति उनकी सजगता, मेहनत और लगन पर जब विस्तार से प्रकाश डाला तो मौके पर मौजूद सभी लोग बरबस ही भावुक हो गये.

वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा अंग वस्त्र व शॉल देकर शिक्षक मो अलकमा गुलाब को सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार मिश्र, रमेश प्रसाद, कमलेश कुमार, शैलेंद्र मिश्रा, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, शिक्षिका लालती कुमारी, प्रतिभा कुमारी, पुनीता सिंह, बीना कुमारी, जयमाला व रजिया सुल्तान समेत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक की विदाई दी.

You might also like

Comments are closed.