चाईबासा : चक्रधरपुर से झामुमो उम्मीदवार सुखराम उरांव का नामांकन स्वीकृत, समर्थकों में खुशी की लहर
संतोष वर्मा
चाईबासा में चक्रधरपुर विधान सभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा सह महागठबंधन के प्रत्याशी सुखराम उरांव का नामांकन स्वीकृत होने के साथ उनका चुनाव चिन्ह आवांटित होगा. इसी के साथ विगत 24 घंटो से चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया और इसकी पुष्टि चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने की.
गौरतलब है कि मंगलवार को नामांकन पत्र की जाँच में झारखंड मुक्ति मोर्चा सह गठबंधन के प्रत्याशी सुखराम उरांव के दो मामलों के कारण उनका नामांकन विचाराधीन रखा गया था तथा बुधवार को 11 बजे इस मामले में पक्ष और कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया था. जिसके फलस्वरूप सुखराम उरांव के अधिवक्ता तयशुदा समय पर माँगी हुई जानकारी और कागजात के साथ प्रस्तुत हुए.
अधिवक्ता द्वारा उनके पक्ष को निर्वाचित पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने सुना तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा सह गठबंधन के प्रत्याशी के रूप सुखराम उरांव को चुनाव लड़ने की स्वीकृति दी. इसके बाद उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं में खुशी और राहत की लहर देखने को मिली इसके बाद सुखराम उरांव ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Comments are closed.