Abhi Bharat

सीवान : समान काम समान वेतन के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने बनाई निर्णायक रणनीति

चमन श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को शहर के गांधी मैदान में बिहार सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी आक्रामक व दमनकारी नीतियों को नेस्तनाबूत करने के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के बैनर तले राज्य स्तरीय बैठक आहूत की गई. अध्यक्षता प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने की. मंच का संचालन जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी ने किया. जिसमें प्रान्त भर से आये महासंघ के पदाधिकारियों ने नियोजन रूपी बदनुमा कलंक को मर्दन करने का भीष्म संकल्प लिया.

सर्वप्रथम बैठक में शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं व चुनौतियों की एक-एक कर जिलेवार समीक्षा की गई. प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि आगामी 12 जुलाई के पश्चात् शिक्षकों की विभिन्न समास्याओं के निष्पादन के लिए भ्रष्ट व कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अफसरों के खिलाफ महासंघ मोर्चा खोलेगा.

गौरतलब है कि आगामी 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन की सुनवाई होनी है. बहरहाल जिस कोर्ट में यह केस चल रहा है, उस बेंच के माननीय न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल आगामी 6 जुलाई को अवकाश प्राप्त हो रहे है. इस संदर्भ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में से पांच-पांच सदस्यीय दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. पहली टीम के सदस्य अगले दो दिनों में सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक जीत की अंतिम निर्णायक रणनीति तैयार करने के लिए कूच करेंगे. वहीं दूसरी टीम शिक्षकों की अस्मिता व सम्मान की लड़ाई के लिए 10 जुलाई को रवाना होगी.

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि 10 दिनों के अंदर यदि बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस नहीं लेती है तो एक नहीं बल्कि चार लाख चाणक्य गोलबंद होकर 2019 के चुनाव में राज्य व केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. अन्यथा यथाशीघ्र शिक्षा और शिक्षक हित में नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने की अधिसूचना जारी करें. आंदोलन को गति प्रदान करने वाले प्रदेश प्रधान सचिव जमील अहमद विद्रोही ने सरकार की दम्भकारी नीतियों की भ‌र्त्सना करते हुए कहा कि समाज के गरीब, पिछड़े व दलित वर्ग के बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने व उनकी सेवा में पूरी जिंदगी लगा देने वाले नियोजित शिक्षकों की हकमारी कर समान वेतन न देना अमानवीय है.

मौके पर प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह, सारण प्रमंडलीय अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी, गोपालगंज के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रदेश संगठन प्रभारी वशिष्ठ प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष मो दाउद अली अंसारी, मोतिहारी के जिला प्रवक्ता प्रह्लाद कुमार, मुजफ्फरपुर के जिला महासचिव मो असलम, पूर्वी चंपारण के उपाध्यक्ष मो शमशाद आलम, जिला पर्यवेक्षक मो बदरुज्जमा, पूर्वी चंपारण (केसरिया) के प्रखंड जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी व प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सीवान के राजीव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अनिल कुमार राम, अजय कुमार, सूचना व समाचार प्रदाता अजय कुमार, हेनरी जोसेफ, छोटेलाल मांझी, लल्लन यादव, केशवराम, राजेश यादव, राजन भारती सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.