सीवान : बसंतपुर में महावीरी अखाड़ा मेला के दौरान हाथी ने युवक को कुचला, पीएमसीएच जाते-जाते युवक की मौत
दिनेश कुमार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की रात बसंतपुर में महावीरी अखाड़ा मेला के दौरान एक हाथी ने एक युवक को कुचल डाला. जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की पीएमसीएच पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर हाई स्कूल के पीछे स्थित करही खुर्द गांव निवासी सत्येंद्र माझी के रूप में की गई.
मृतक के परिजनों के मुताबिक सत्येंद्र शुक्रवार की शाम बसंतपुर के पड़ही में निकलने वाले महावीरी अखाड़ा मेला देखने गया था. मेले में हाथी घोड़े और ऊंट की सवारी के साथ भव्य तरीके से झंडा-पताका निकाल अखाड़ा का प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान कुछ युवक मुंह में पेट्रोल लेकर उसे फूंक मारकर चिराग के गोले बना रहे थे. इसी आग के गोले को देख एक हाथी भड़क गया और पीछे मुड़कर झंडोत्तोलन और लट्ठबाजी कर रहे लोगों की भीड़ पर हमला बोल दिया. हाथी के हमले से सभी लोग तो भाग खड़े हुए. लेकिन, मेला देखने गया सत्येंद्र हाथी की चपेट में आ गया.
हालांकि हाथी के पिलवान ने तुरंत ही हाथी को काबू कर वापस मेले की ओर मोड़ लिया. लेकिन इस दौरान हाथी का पैर पड़ने की वजह से सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों द्वारा उसे सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे तुरंत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन, यह सत्येंद्र का दुर्भाग्य रहा कि पीएमसीएच के गेट पर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया.
सत्येंद्र की मौत से उसके घर में मातम छा गया है. वहीं उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सत्येंद्र चार भाई था. लेकिन एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. अब केवल दो भाई बचे हैं. वहीं सत्येंद्र के घर में माता-पिता के अलावा उसकी पत्नी और बच्चे भी हैं.
Comments are closed.