सीवान : शादी समारोह में जा रहे वेटरों के ग्रुप में से एक की डूबकर मौत
राहुल कुमार सिंह
सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक यूपी के देवरिया का रहने वाला बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, पचरुखी थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वेटरों का एक ग्रुप आ रहा था. गर्मी से परेशान वेटर ग्रुप के कुछ सदस्य रास्ते में तालाब देखकर स्नान करने लगे. वहीं कुछ कपड़े धोने लगे. स्नान के क्रम में वेटर पंकज यादव तालाब में डूबने लगा. डूबते पंकज के बचाने के लिए साथी फिरोज तालाब में कूद पड़ा मगर नाकाम रहा. तालाब के बाहर वेटर ग्रुप ने मदद के लिए आवाज लगाई. मगर जब तक मदद के लिए लोग पहुँचते तब तक काफी देर हो चुकी थी. पंकज की मौत डूबने से हो गयी थी. मृत युवक यूपी के देवरिया जिले बनकटा थाना निवासी पंकज यादव है.
वेटर साथियों ने मौत की खबर पंकज के परिजनों को दे दी है. मौत की खबर सुनते ही पंकज के घर कोहराम मच गया है. वहीं पचरुखी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई है. वहीं मृत्तक पंकज के वेटर साथी फिरोज ने बताया कि हुसैनगंज के हथौड़ा चट्टी के इम्तेयाज के समूह लिए वे लोग वेटर का काम करते हैं. भूखल, बुलबुल, रौशन कुमार राम, सोनू कुमार राम व अजूबा ने बताया कि हथौड़ा गांव निवासी बुलबुल व इम्तेयाज के नेतृत्व में संचालित वेटर ग्रुप विगत तीन रात से विभिन्न शादी समारोह के लिए कार्यरत था. मंगलवार की सुबह वेटर ग्रुप मंदरौली गांव में एक शादी समारोह में कार्य करने के लिए निकला हुआ था. गर्मी से बेहाल वेटर ग्रुप रास्ते में मन्द्रापाली गांव स्थित तालाब में स्नान करने लगा तभी यह घटना घटी.
Comments are closed.