Abhi Bharat

नालंदा : शरद यादव ने एक्जिट पोल को बताया फर्जी

प्रणय राज

https://youtu.be/87BMNDW7-L8

नालंदा में मंगलवार को आदर्श आचारसंहिता उल्लंघन मामले में बिहार शरीफ कोर्ट पहुंचे लोकतांत्रिक जनता दल  के राष्ट्रीय संरक्षक शरद यादव ने एग्जिट पोल को पूरी तरह फर्जी बताया.

बता दें कि मीडिया से बातचीत करते हुए शारद यादव ने कहा कि जब से यह एग्जिट पोल शुरू हुआ है तब से मैंने कहा है कि इसका कोई मायने नहीं है. यह अमेरिका यूरोप देश नहीं है जहां एक जाति के लोग रहते हैं. भारत में एक लाख से ज्यादा जाति हैं और जाति के भीतर उपजाति हैं जिसमें डुबकी लगाना संभव नहीं है. यह जो एग्जिट पोल आया है वह बिल्कुल ही फर्जी है.

शारद यादव ने कहा कि यह एग्जिट पोल पूरी तरह शेयर बाजार को लेकर मेनू प्लेट किया गया है. उन्होंने तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद के बारे में बताया कि सभी दलों के लोग एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे और एनडीए को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2015 के दौरान शारद यादव के ऊपर बिहार थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. इसी मामले में आज उन्होंने बिहार शरीफ के व्यवहार न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश के समक्ष समर्पण किया जहाँ से उन्हें जमानत दे दी गयी.

You might also like

Comments are closed.