Abhi Bharat

सीवान : पुलिस ने खूंखार बंदर को पकड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

रवि प्रकाश

सीवान की मैरवा थाना क्षेत्र में एक खूंखार बंदर का भय इस कदर बढ़ चला था कि ग्रामीण अकेले घर से बाहर निकलने में सहमने लगे थे. इस बंदर ने आस-पास के लगभग दर्जनों गांव में आतंक व्याप्त किया था. एक महीने में बंदर ने 10 से 15 लोगों को अपना शिकार बनाया था. पीड़ितों के अनुसार यह बंदर इतना खूंखार हो गया था कि किसी भी समय लोगों पर आक्रमण कर देता था तथा लोगों को लहू-लुहान कर देता था.

रविवार की सुबह भरौली गांव के एक घर मे एक महिला पर हमला करना चाहा उसी समय महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. जिससे वह चारो तरफ से घिर गया. बाद में स्थानीय नेता हरेन्द्र सिंह ने मैरवा थाने को सूचित किया. जिससे बाद पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ गांव में पहुचीं और उस मकान को घेर लिया.

वहीं वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई भी वनकर्मी नही पहुँच सका, जिससे ग्रामीणों ने बवाल भी मचाया. बाद में मैरवा की एक टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बंदर को जाल के सहारे बंधक बनाया.

You might also like

Comments are closed.