Abhi Bharat

सीवान : नाली जाम और सड़क पर जल जमाव से तंग आकर लोगों ने खुद की नाले की सफाई

राहुल कुमार

https://youtu.be/jxl-5dTgkcA

सीवान में हुसैनगंज प्रखण्ड के पश्चिमी हरिहांस के वार्ड नम्बर एक के लोग नाली और सड़क निर्माण को लेकर रविवार को सड़क पर उतर पड़े और खुद हैं गंदगी और कचरे से भरे नाले की सफाई की.

वार्डवासियों ने बताया कि पुरानी नाली का स्लैब जगह जगह टूट चुका है. ईंटकरण भी पूरी तरह बिखर चुकी है. सालों भर नाली का गंदा पानी सड़क से लेकर लोगों के दरवाजे पर बहता है. सबसे बुरा हाल है इस बरसात के मौसम में है. जिस कारण आजिज होकर लोग स्वयं अपनी हाथों से नाली की सफाई करने पर मजबूर है. लोगों ने बताया कि यदि ससमय इसके निर्माण और सफाई पर ध्यान नही दिया गया तो बरसात में संक्रामक रोगों का होना निश्चित है.

ग्राम कचहरी की सचिव गायत्री देवी ने बताया कि यह नाली तीन साल दे टूटा हुआ है. जिसकी सफाई हमलोग खुद करते है. वार्ड वासी बिट्टू कुमार ने कहा सारी गलती वार्ड सदस्य की है. इस क्षेत्र का पैसा दूसरे क्षेत्र में लगा दिये हैं. वहीं वार्ड सदस्या शिव कुमारी देवी के पति शुभ नारायण राम ने बताया कि पीसीसी और नाली का पैसा पास हो चुका है. जब पूछा गया कि कब तक बनेगा इसपर उन्होंने कहा कि मुखिया से बात करूंगा. जबकि सरपंच हीरा लाल राम ने बताया कि नाली और सड़क का निर्माण बेहद जरूरी है सभी लोगों को काफी परेशानी हो रही है और मुझे भी क्योंकि मेरा घर भी इसी रास्ते मे है.

You might also like

Comments are closed.