Abhi Bharat

सीवान : दहेज के लिए नवविवाहिता की जहर देकर हत्या

राजीव रंजन गिरी

https://youtu.be/TwtG5dTXdJ4

सीवान में एकबार फिर दहेज की बलि वेदी पर एक अबला कुर्बान हो गयी. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव की है जहां एक नवविवाहिता की ससुरालवालों ने दहेज की खातिर हत्या कर दी. घटना के बाद से ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के सोरहइया बाजार की रहने वाली साहिबा की शादी गत 18 दिसम्बर 2018 को सीवान के बड़हरिया थाना के नवीगंज निवासी इकलाख अहमद के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर साहिबा को बराबर परेशान और प्रताड़ित करने लगे. जिससे तंग होकर वह अपने पिता के साथ लखनऊ चली गयी थी और वहीं रह रही थी.

परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले साहिबा का पति इकलाख अहमद लखनऊ जाकर उससे विदा कराकर घर लाया था और इसके बाद जहर देकर उसकी हत्या कर सभी लोग फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.

You might also like

Comments are closed.