Abhi Bharat

सीवान : डीपीओ आईसीडीएस राजकुमार और नगर परिषद ईओ बसंत कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)

सीवान जिला के लिए बुधवार का दिन प्रशासनिक क्षेत्र में विदाई का दिन रहा. इस दौरान दो अलग-अलग विदाई समारोह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) आईसीडीएस डॉ राजकुमार यादव और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार को भावभीनी विदाई दी गई.

बता दें कि शहर के जिप्सी कैफ़े में आईसीडीएस द्वारा आयोजित विदाई समारोह में डीपीओ डॉक्टर राजकुमार यादव को विदाई दी गई. इस मौके पर डीपीओ को सीवान सदर की सीडीपीओ नीतू सिंह ने बुके और गिफ्ट देकर उनका अभिनंदन किया. वहीं कैमूर जिले के डीपीओ बनकर जा रहे सीवान निवर्तमान डीपीओ डॉक्टर यादव ने कहा कि यहां काम करना कई तरह की चुनौतियो से भरा था. हालांकि सेविका और सहायिका के चयन में 80 प्रतिशत बहाली कराई गई।अपने कार्यकाल के दौरान सीवान जिले में सरकारी योजनाओ को पूरा करने में प्रदेश में जिले के महत्वपूर्ण स्थान की चर्चा करते हुये कहा कि इस कार्य मे सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षको का काफी सहयोग मिला. अधिकारी ने कहा कि उन्हें सीवान से काफी प्रेम रहा है. वहीं विदाई समारोह में मोतिहारी की डीपीओ बन कर जा रही जिले के हुसैनगंज की सीडीपीओ प्रतिभा गिरि, मोतिहारी की सीडीपीओ बन कर जा रही बड़हरिया की सीडीपीओ मधुलता, छपरा की सीडीपीओ बन कर जा रही जीरादेई की सीडीपीओ शशि कुमारी और नालंदा की सीडीपीओ बन कर जा रही भगवानपुर हाट की सीडीपीओ रीता कुमारी को बुके और गिफ्ट देकर विदाई दी गई.

विदाई समारोह में महिला विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रवि प्रकाश और अधिवक्ता गणेश राम ने भी अपने विचार रखे. संचालन आईसीडीएस के कर्मी पुष्कर कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सदर प्रखंड की सीडीपीओ नीतू सिंह ने की. बसन्तपुर की सीडीपीओ उषा रानी, महराजगंज की सीडीपीओ सरस्वती देवी, महिला हेल्प लाइन की पुष्पांजलि कुमारी, रागिनी कुमारी, अधिवक्ता उषा कुमारी, महिला प्रवेशिका राजकुमारी और गीतांजलि समेत आईसीडीएस के नाजिर और सभी कर्मी मौजूद थे.

उधर नगर परिषद के सभागार में सीवान नगर परिषद और महराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी बसंत कुमार को विदाई दी गई. इस अवसर पर चेयरमैन सिंधु देवी ने सीवान से जहानाबाद के कार्यपालक अधिकारी बन कर जा रहे बसंत कुमार को बुके, और डिप्टी चेयरमैन बबलू साह ने गिफ्ट देकर विदाई दी. विदाई समारोह में बसंत कुमार ने कहा कि अपने अतीत के साये से निकलकर नगर परिषद सीवान नित नई ऊंचाइयों को छुए यही उनकी कामना है. चैयरमैन और डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सीवान नगर परिषद में किए गए कार्यों के लिए बसंत कुमार सदा याद किये जाएंगे. नए कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार, वार्ड पार्षद रंजना श्रीवास्तव, गीता देवी, लिसा लाल, रेणु देवी, अमित कुमार सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, शम्भू सरन सिंह, राजकुमार बाँसफोर, सलीम सिद्दिकी पिंकू, संजय श्रीवास्तव और बड़ा बाबू किसन लाल समेत नगर परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.