सीवान : योगदान के दूसरे दिन डीएम रंजीता ने किया मैरवा प्रखंड का औचक निरीक्षण, जिले भर में मचा हड़कम्प
पीयूष कुमार
सीवान में नव पदस्थापित जिलाधिकारी सुश्री रंजीता ने पदभार ग्रहण करने के अगले दिन शुक्रवार को मैरवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के इस औचक निरीक्षण से जिले के सभी प्रखंड, अंचल सहित सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी शुक्रवार की सुबह 10.03 मिनट पर मैरवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पहुंच गयी. जहां एक दो कर्मचारियों को छोड़कर कर्मचारी को कौन कहे पदाधिकारी भी कार्यालयनहीं पहुंचे थे. डीएम के पहुंचने की खबर पर बीडीओ-सीओ कार्यालय पहुंचे. पहुंचे ही जिलाधिकारी ने जमकर क्लास लिया. इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी ली और अनुपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी काट दी.
वहीं डीएम ने प्रखंड के अन्य सभी विभागों में जाकर निरीक्षण किया और पूछताछ किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का कार्यालय बंद था. इस दौरान उन्होंने समय से कार्यालय से आकर अपने दायित्वों का निवर्हन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही. जिलाधिकारी ने एफसीआई गोदाम में घंटों बैठकर जांच किया और विभिन्न पंजीयों को जांच किया.
गौरतलब है कि जिलाधिकारी द्वारा किये गये इस औचक निरीक्षण से जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों मे हड़कप मच गया है. लेट लतीफ आने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों की अब खैर नहीं है.
Comments are closed.