सीवान : डीएम सुश्री रंजीता ने दरौंदा प्रखंड का किया दौरा, प्रखंड-अंचल कार्यालय के साथ साथ पीएचसी का किया निरीक्षण
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरुवार को जिलाधिकारी सुश्री रंजीता ने दरौंदा प्रखंड का दौरा किया. जहां उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
बता दें कि अपने योगदान के साथ ही अपनी अलग पहचान बनाने वाली सीवान की नव पदस्थापित महिला जिलाधिकारी सुश्री रंजीता गुरुवार को दरौंदा प्रखंड के दौरे पर निकल गयी. जिले के वरीय अधिकारियों के साथ डीएम के 11 बजे दरौंदा प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर सभी कर्मी व अधिकारी सकते में आ गए. वहीं डीएम प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कार्यों की विभागवार एक एक कर जांच और गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मौजूद स्थानीय अधिकारियों व कर्मियों से पूछ ताछ भी की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिलेख अद्यतन ना होने से नाराज हो उन्होंने प्रखंड आईटी मैनेजर अभिमन्यु कुमार पर शो-कॉज भी किया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद सीओ कार्यालय में अव्यवस्था देखकर सीओ को डीएम ने कहा कि वे नवनिर्मित अभिलेखागार भवन में अंचल कार्यालय शिफ्ट करें. जिलापदधिकारी ने अंचलाधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिए.
वहीं डीएम ने दरौंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पीएचसी के हरेक वार्डो सहित ऑपरेशन कक्ष, प्रसूता कक्ष व दवा वितरण कक्ष का घूम घूम कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने वहां पीएचसी के चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी से लेकर दवाओं के भंडारण और उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और मरीजो से भी बातचीत की. वहीं पीएचसी के बाहर आशा कार्यकर्ताओं ने जिलापदधिकारी से अपनी मानदेय बढ़ाने की मांग की. डीडीसी बिधुभूषण चौधरी ने डीएम को प्रखंड में बनने वाले आईटी भवन की भी जानकारी दी. साढ़े तीन घण्टे तक के निरीक्षण के बाद जिलापदधिकारी 2:30 बजे सीवान लौट गई.
वहीं डीएम से प्रखंड प्रमुख बेबी कुमारी के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों ने मिलकर पंचायत सेवक के द्वारा बीडीसी मद के कार्यो को नही कराने की शिकायत की. डीएम ने बीडीओ से पंचायत सेवक को लिखित आदेश देने को कहा. आदेश नही मानने पर जानकारी देने को कहा. सिरसाव पंचायत की महिलाओं ने डीएम से शौचालय मद की सहायता राशि नही मिलने की शिकायत की. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान डीएम की एक झलक पाने के लिए प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रहीं.
डीएम के निरीक्षण के दौरान एसडीओ महाराजगंज मंजीत कुमार, आरटीपीएस कार्यालय, डीएसओ सीवान संतोष कुमार झा, डीसीएलआर सीवान मधुसूदन कुमार, डीडीसी बिधुभूषण चौधरी, बीडीओ रीता कुमारी, सीओ अशोक कुमार चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार, बीईओ अजय कुमार, एमओ रवि कुमार उपस्थित थे.
Comments are closed.