Abhi Bharat

सीवान : मौनिया बाबा मेला को लेकर डीएम ने महाराजगंज में की बैठक, ऑर्केस्ट्रा पर लगाया प्रतिबंध

शाहिल कुमार

https://youtu.be/xIorbGtHTpM

सीवान के महाराजगंज में लगने वाले उत्तर बिहार के ऐतिहासिक मौनिया बाबा मेला की तैयारियों को लेकर अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में मंगलवार को मौनिया बाबा मेला प्रबंधन समिति व आखड़ा लाइसेंस धारियो संग एक बैठक अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुश्री रंजीता ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम सुश्री रंजीता ने कहा कि मौनिया बाबा मेले परम्परागत तरीके से मनाएँ. मौनिया बाबा मेला ऐतिहासिक होने के साथ साथ यहाँ कि धरोहर के रूप में है. मेला को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मानने की जरूरत है मेला के दौरान कानून को हाथ में लेने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. ऑर्केस्ट्रा में अश्लील प्रदर्शन व डीजे पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि मेला में ऑर्केस्ट्रा व अश्लील प्रदर्शन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए प्रशासन वचनबद्ध हैं. मेला के दौरान किसी भी प्रकार का अफवाह से बचने की अपील की साथ ही कहा कि युवाओं को अतिजोश में आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से असमाजिक तत्वों पर सख्ती से निपटने के लिए पुरे मेला परिसिमन में सीसी टीवी कैमरे से निगरानी रहेगा.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी नवीन चन्द्र झा ने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह से सक्रिय हैं. मेला के दौरान शांति व्यवस्था के लिए प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल घोड़सवार बल महिला पुलिस के साथ सादे लिबास में पुलिस की तैनाती होगी. मेला में शराब माफियाओं की सक्रियता व शराब सेवन करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेंगी. वहीं विधायक हेम नारायण साह ने मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग जरूरी है. प्रशासन के तत्परता व उनके सहयोग से असामाजिक तत्वों के मसुबे पूर्ण नहीं होगा. वहीं उन्होंने लोगों से मेला को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. वहीं बैठक में मौजूद वरीय पत्रकार ई प्रमोद रंजन ने मेला में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि मेले में आपराधिक तत्व सक्रिय रहते हैं, लिहाजा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दी जाए.

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरीश शर्मा, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी अनील कुमार तिवारी, बीडीओ नंदकिशोर साह, अंचलाधिकारी रविंद्र राम, बीईओ अजय कुमार सिंह, एमओ मार्कंडेय कुमार सिंह, भगवानपुर बीडीओ डा.अभय कुमार, भगवानपुर अंचलाधिकारी योगेश दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी दरौंदा रीता देवी, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया, सर्किल इंस्पेक्टर वाजिद नट, सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद, जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार, दरौंदा थाना के एएसआई भगवान तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आर के सिंह, हरिशंकर आशीष, मोहन कुमार पद्माकर, ई रफीक अहमद, प्रेमशंकर प्रसाद,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह पशुपति सिंह प्रो सुबोध कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह, नागमणि सिंह, रिजवानुउल्लाह ऊर्फ टुन्ना जी, मुखिया इम्तियाज अहमद दयाशंकर द्विवेदी, केदार प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, वार्ड पार्षद दिनेश साह, सोहन चौधरी, सेराज आलम, पूर्व वार्ड पार्षद शक्ति शरण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, वार्ड पार्षद पति राजेश कुमार, पवन कुमार, नगर पंचायत कर्मी मनु सिंह, सोनू सिंह, अभिषेक कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र ठाकुर, आदि मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.