सीवान : जिला स्थापना दिवस समारोह का हुआ आगाज, डीएम महेंद्र कुमार ने दिलाई बाल-विवाह रोक व दहेज़ मुक्त अभियान की शपथ
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में जिले के 45 वीं स्थापना दिवस समारोह का आगाज हो चूका है. रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनये जाने के बाद सीवान के डीएम महेंद्र कुमार ने सीवान के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मौजूद लोगों को बाल विवाह पर रोक और दहेज़ ना लेने देने की शपथ दिलाई. वहीं कुछ देर बाद सुबह के ठीक साढ़े 10 बजे सूबे के पर्यटन मंत्री सह सीवान जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा इस भव्य समारोह का उद्घाटन किया जायेगा.
डीएम महेंद्र कुमार ने गांधी मैदान में उपस्थित आम जानो के साथ साथ सभी अधिकारीयों को शपथ दिलाया कि वे 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं करेंगे और ना ही ऐसे किसी आयोजन में शामिल होंगे जहाँ बाल विवाह हो रहा हो या दहेज का लेन-देन हुआ हो. शपथ के माध्यम से यह संकल्प लिय गया कि कम उम्र की शादी और दहेज़ का लेन-देन एक सामाजिक बुराई और क़ानूनी अपराध है. अत: इसके रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही राज्य को बाल-विवाह और दहेज़ मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा भी ली गयी.
बता दें कि सीवान की धरती पर जन्मे देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर तीन दिसम्बर 1972 को जिला बने सीवान का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मनाये रहे जिला स्थापना दिवस समारोह में स्कूली बच्चो द्वारा जहाँ रंगारंग-सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा. वहीं विभिन्न सरकारी निकायों और विभागों द्वारा नुक्कड़ नाटको और एकांकी का प्रदर्शन भी होगा. प्रशासनिक स्तर पर ऋण वितरण शिविर, खेल कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार का वितरण और सरकारी संस्थानों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विकास मेला सह स्टॉल प्रदर्शनी भी लगायी गयी है.
Comments are closed.