Abhi Bharat

सीवान : माले के कार्यकर्त्ता कन्वेंशन में दीपांकर भट्टाचार्य ने पीएम मोदी को सत्ता से धकियाकर बाहर करने की कही बात

नागेंद्र तिवारी

सीवान में गुरुवार को भाकपा माले द्वारा वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति व लोकसभा चुनाव विषय पर कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन हुआ. स्थानीय टाउन हॉल में “भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ” अभियान के तहत आयोजित इस कार्यकर्ता कन्वेंशन का उद्घाटन भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किया.

इस अवसर पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए उनकी पार्टी भाकपा माले पूरी तरह से कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि आज सीवान में आयोजित हो रहे है इस जिला व संसदीय क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन की तैयारी इसी के मद्देनजर है. कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2014 में सांप्रदायिक फासीवादी और कारपोरेट पर अस्तित्व के प्रतिनिधि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की आंखों में धूल झोंकते हुए देश की सत्ता हथिया ली. अब यह अवसर आ रहा है कि जनता उन्हें धकिया कर सत्ता से बाहर कर डालें. माले महासचिव ने कहा कि भाजपा राज देश में अराजकता चौतरफा तबाही और उन्माद उत्पाद के राजनीति का पर्याय बन गया है. उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्था गर्त में गिरती जा रही है, बैंक खाली हो गए हैं, रेल परिवहन चौपट हो चुका है और महंगाईव पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिससे पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है.

कन्वेंशन के पूर्व दीपांकर भट्टाचार्य ने गोपालगंज मोड़ स्थित भाकपा माले नेता व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा चर्चित छात्र नेता शहीद चंद्रशेखर को की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माले महासचिव ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

वहीं इस मौके पर भाकपा माले पोलितब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय कमेटी के सदस्य व सीवान जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी, जिले के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, अखिल भारतीय खेमस के राज्य अध्यक्ष व पूर्व विधायक सत्यदेव राम व ऐपवा की राज्य सोहिला गुप्ता समेत कई नाले नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.