सीवान : घर बना रहे पत्रकार से रंगदारी टैक्स की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एक के पत्रकार से दबंगों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है. जहां कुख्यात निर्भय तिवारी उर्फ रामू तिवारी ने घर का निर्माण करा रहे पत्रकार से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की है.
बताया जाता है कि सीवान के एक डिजिटल समाचार पत्र टाउन आजतक के प्रधान संपादक धीरेंद्र कुमार तिवारी नौतन थाना क्षेत्र के अपने पुश्तैनी जमीन पर घर का निर्माण करा रहे थे. गांव के हैं कुख्यात निर्भय तिवारी प्रमोद तिवारी ने घर बनाने की आवाज में उनसे दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. जिसे धीरेंद्र ने नजरअंदाज कर दिया था और घर का निर्माण बदस्तूर जारी किया था. इसी दरमियान तीन जून को निर्भय तिवारी उर्फ रामु तिवारी ने धीरेंद्र तिवारी को सरेआम धमकाते हुए कहा कि तुम अपना घर बना रहे हो तो घरभोज नहीं कर पाओगे बल्कि तुम्हारे घर वाले तुम्हारे मौत का मातम मनाएंगे. अगर तुम दो लाख रुपये रंगदारी नहीं दिए तो अपनी जान से हाथ धो दोगे.
वहीं इस संबंध में धीरेंद्र तिवारी नौतन थाना में निर्भय तिवारी उर्फ रामू तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने गए लेकिन वहां पर निर्भर तिवारी उर्फ रामु तिवारी की दबंगई देखने को मिली और थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद धर्मेंद्र तिवारी ने सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा से फोन पर सारी बातें बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई. जिस पर एसपी नवीनचंद्र झा ने तुरंत नौतन थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद मजबूर होकर नौतन थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज किया. बहरहाल, अब देखना होगा कि नौतन थाना पुलिस चुपचाप निर्भर तिवारी पर कोई कार्यवाई करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर खुद ठंडा जाती है.
Comments are closed.