Abhi Bharat

सीवान : दीपों का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनी

राहुल रंजन

सीवान में बुधवार को दीपों के पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी. इस अवसर पर लोगों ने मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर दीपों, मोमबत्तियों एवं बिजली की रोशनी से अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को रोशन किया. शाम होते ही लोगों ने पटाखे जलाये लेकिन इस बार पिछले कुछ साल की तुलना में पटाखों के कारण कई स्थानों पर प्रदूषण अपेक्षाकृत कम हुआ.

बुधवार सुबह से ही लोगों ने मित्रों और रिश्तेदारों को दिवाली की बधाई देना का शुरू कर दिया. दिवाली के कारण बुधवार को सीवान शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की अच्छी चहल-पहल दिखायी दी. लोगों ने खाने के सामान, पटाखे, पूजन सामग्री आदि की खरीदारी की. वहीं लड़कियों ने मनमोहक और आकर्षक रंगोलियां बनाकर अपने घरों की सजावट की.

दीपावली के पर्व पर इंटरनेट की सुविधा उठाते हुए लाखों लोगों ने अपने मित्रों को दीपावली की बधाई देने के लिए फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों का सहारा लिया और उन्हें पटाखे जलाते समय सुरक्षा मानकों के पालन की सीख दी. पुलिस और अग्निशमन दल ने दीपावली के त्योहार को ‘दुर्घटना मुक्त’ बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की.

You might also like

Comments are closed.