सीवान : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

संदीप यति
सीवान के जीरादेई प्रखंड और मैरवा थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में शनिवार को सड़क हादसे के शिकार छात्र विशाल का शव पहुँचते हो पूरे गांव में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि 20 वर्षीय विशाल कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार दोपहर जैसे ही उसके घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीख से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मां चमेली देवी पुत्र के शव के साथ रो-रोकर बदहवास हो जा रही थी. बहन पूनम कुमारी और सुमन कुमारी रो-रो के बार बार बेहोश हो जा रही थीं. गांव में दूसरे दिन भी कम ही घरों में चूल्हे जले. आस पड़ोस में भी मातम की स्थिति थी.
बता दें कि मृत शुक्रवार की रात विशाल कुमार अपने पिता सुनील पंडित के साथ बाइक के दवा लेकर तरवारा के तरफ से अपने घर नवलपुर आ रहा था कि तरवारा स्टेट बैंक के पास अनियंत्रित स्कार्पियो से उनकी बाइक में टक्कर हो गयी. जिससे विशाल कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विशाल कुमार अपने एक भाई से छोटा तथा दो बहनो से बड़ा था. वह जेपी यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष का छात्र था.
Comments are closed.