Abhi Bharat

बाढ़ : बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में जाप ने निकाला आक्रोश मार्च

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ अनुमंडल के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के मोड़ के पास से जन अधिकार पार्टी के संगठन इकाई के द्वारा बाढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

बता दें कि यह मार्च अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय मोड से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय तक गई. इसी बीच पूरे रास्ते में प्रशासन के विरुद्ध काफी नारेबाजी की गई. सभी झंडे और बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए जा रहे थे.

वहीं जाप पार्टी के नेता अजय कुमार ने कहा कि आए दिन विगत एक साल से बाढ़ की कानून व्यवस्था लड़खड़ा गई है. आए दिन हत्या लूट बलात्कार जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं. पुलिस शराब के पीछे लग गई है. अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा लूट के मामले थाना में दर्ज कराई गई है. लेकिन अभी तक किसी का भी खुलासा नहीं हो पाया. यहीं नहीं रुके अजय कुमार कहा कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है. पुलिस अपराध को छोड़ शराब के पीछे पड़ी हुई है.

You might also like

Comments are closed.