Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में छः दिनो से लापता वृद्ध का मिला शव, इलाके में सनसनी

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय से बड़ी खबर है जहां शहर मुख्यालय से छः दिनो से लापता एक वृद्ध के शव मिलने से पुरे शहर में सनसनी फैल गई. शव के मिलने की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद की.

गौरतलब है कि शहर के नया बाजार निवासी चंदेश्वर सिंह पिछले छः दिनो से लापता थे. चंदेश्वर सिंह सिंह पिछले 25 नवम्बर को घर से बैंक में पैसा जमा करने के लिए निकले थे. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने चंदेश्वर सिंह की खोजबीन शुरू की. पुत्र निशांत सिंह ने बताया कि पिता चंदेश्वर सिंह एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने के लिए घर से निकले हुए थे लेकिन देर शाम तक नहीं लौटने से परिवार के साथ काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं अता पता नहीं मिलने से थक हार स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा पुलिस से छानबीन की माँग की गई. जहां पुलिस ने लापता वृद्ध की तलाश शुरू कर दी थी.

वहीं शनिवार को शहर के नया बाजार से एक निर्माणाधीन मकान से दुर्गंध आने पर एक शव निकलने की खबर सुन परिजनों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच शव को चंदेश्वर सिंह के रूप में पहचान की. हालांकि शव के मिलनें की खबर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर पुलिस अधीक्षक की बुलाने की माँग कर रहे थें. वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की भीड़ से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि लापता वृद्ध के हत्या संदिग्ध दिख रही है लेकिन पुलिस हत्या के पिछे हर पहलू से जांच पड़ताल कर रहीं हैं. एसपी ने बताया कि मिलें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मृत्यु किस कारण से हुई है, स्पष्ट हो जाएगा. हालांकि परिजनों की माँग पर मुजफ्फरपुर से फारसेंसिक टीम को बुलाया गया जो हत्या के कारणों की जाँच पड़ताल अलग से करेगी. लोगों की मानें तो मृतक चंदेश्वर सिंह काफी मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, लोगों के सुख-दुःख में हमेशा साथ रहा करतें थे.

You might also like

Comments are closed.