Abhi Bharat

सीवान : बंद पड़े सहकारी सूता मिल के कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

नागेन्द्र तिवारी

https://youtu.be/sIQjxVqDfYE

सीवान में बुधवार को वर्षो से बंद पड़े सहकारी सूता मिल के कर्मचारीयो ने समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता सहकारी सुता मिल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने की.

अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे मिल के कर्मचारियों ने कहा कि अब हमलोग भुखमरी के कगार पर हैं. सरकार जल्द से जल्द इस सुता मिल को लेकर कोई पहल करें ताकि हम लोगो का जीवन यापन चल सके. अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जाकर डीएम रंजीता को ज्ञापन दिया.

वहीं धरना पर बैठे सूता मिल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रिंस उपाध्याय ने बताया कि इन 5 सूत्री मांगों में बंद चीनी मिल को चालू कराना, सन 2000 से लेकर अभी तक जो बकाया भुगतान है वह भुगतान करना, या अगर ऐसा नहीं होता है तो इन कर्मचारियों को कही दूसरे विभाग में नियुक्ति कर दी जाए मुख्य रूप से शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग सरकार पूरी नहीं करेगी तो अब मिल के कर्मचारी पैदल सीवान से मार्च करके पटना जाएंगे और अपना विरोध जताएंगे. उन्होंने बताया कि मिल के करीब 487 कर्मचारी नौकरी की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं वहीं कई लोगों का स्वर्गवास भी हो चुका है.

You might also like

Comments are closed.