सीवान : सामाजिक कार्यकर्त्ता सुभाष चौहान की पहल पर नवलपुर छठ घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य प्रारंभ
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार अखिल भारतीय नोनिया महासंघ के अध्यक्ष और नगर परषिद वार्ड संख्या सात के पार्षद पति व सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चौहान ने वार्ड संख्या आठ नवलपुर मोहल्ला स्थित दाहा नदी घाट पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और वहां सीढ़ी निर्माण को लेकर उठे विवाद को सुलझाने की कवायद की.
बता दें कि सीवान के नवलपुर मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत छठ घाट पर सीढ़ी निर्माण का कार्य विवादों से गिर गया है. स्थानीय भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद के कोष से हो रहे इस छठ घाट पर सीढ़ी के निर्माण पर स्थानीय निवासी और नगर परिषद में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपनी जमीन बताते हुए विवाद शुरू कर दिया है. घाट पर छठ पूजा व्रतियों के लिए सीढ़ी के निर्माण हेतु सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद के मद से 14 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि द्वारा सीढ़ी निर्माण किया जाना है. इससे निर्माण का कार्य जैसे ही शुरू हुआ. वहीं एक स्थानीय निवासी और नगर परिषद में काम करने वाले एक कर्मचारी का कहना है कि घाट पर उनकी अपनी निजी जमीन है. जिस पर सार्वजनिक रूप से सीढ़ी निर्माण कराना अनुचित है और वह अपनी जमीन पर सीढ़ी का निर्माण नहीं होने देंगे. नप कर्मी के इस विवाद के कारण छठ घाट पर सीढ़ी निर्माण का कार्य रुक गया है.
वहीं बुधवार को इसकी जानकारी मिलने के बाद वार्ड संख्या 7 के पार्षद पति सुभाष चौहान ने जाकर निर्माण स्थल और छठ घाट का निरीक्षण किया. सुभाष चौहान ने कहा कि निर्माण कार्य और छठ घाट स्थल मेरे वार्ड के अंतर्गत नहीं आता है बल्कि इस वार्ड के वार्ड कमिश्नर मुनीर मियां हैं. लेकिन यह एक नेक कार्य है जिसके लिए वे यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार के कागजात पेश नहीं किए जा रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि नप कर्मी जानबूझकर घाट पर सीढ़ी का निर्माण होने देना नहीं चाहते. अगर यहां पर उनकी जमीन है तो वह उस संबंधित कागजात को लेकर आवे और दिखावे. सुभाष चौहान ने सभी मजदूरों को बुलाकर फिर से निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
Comments are closed.