Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में मृतक पान दुकानदार के घर पहुँचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, परिजनों से मिलकर दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज में अपराधियों की गोली से पान दुकानदार के हत्या की खबर सुन रविवार की शाम जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव मृतक के घर पहुँचे तथा परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता देने की बात कही.

मृतक देवेन्द्र यादव के परिजनों से मिलने के बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर जम कर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि आज बिहार में अपराधी बेलगाम है, दिन-दहाड़े हत्या, लूट, अपहरण और बलत्कार आम बात हो गई है. बिहार में सुशासन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. बिहार में कोई सुरक्षित नहीं रह गया है. शहर से लेकर गांव तक अपराधियों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल क़ायम है. पूरे बिहार की जनता कानून व्यवस्था पर रो रही है और इसे सुनने वाला कोई नहीं है, जो बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. सभी नेता सिर्फ सत्ता की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में पटना में आई बाढ़ से निबटने के लिए किसी नेता ने लोगों की मदद नहीं की. हमने करोड़ों खर्च करके जनता के लिए भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था किया. बिहार में डेंगू से प्रभावित कितने लोगों की मृत्यु हो रही है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ चढ़ाई हुई है. इस सरकार से पूरे बिहार के लोग परेशान हैं. उन्होंने बताया कि 30 साल की शासन आम आदमी के लिए सबसे बड़ी दुश्मन हैं. जन अधिकार पार्टी बिहार में बढ़ते अपराध और लोगों की हो रही समस्या को लेकर जल्द ही बिहार के सड़को पर एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है.

गौरतलब है कि पांच नवंबर मंगलवार की संध्या अपराधियों ने शहर के राजेन्द्र चौक स्थित पान दुकानदार बंगरा गांव निवासी 30 वर्षीय देवेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

You might also like

Comments are closed.