सीवान : महाराजगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च

शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल को जिला बनाने के लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों के तत्वधान मे सोमवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया.
स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिहं के नेतृत्व मे कैंडल मार्च राजेंद्र चौक से शुरू होकर शहर के सिहौता बाजार नया बाजार मेन रोड पुरानी बजार नखाश चौक से होते हुये मोहन बाजार के रास्ते राजेंद्र चौक पहुँचा. वहां वक्ताओं ने कहा कि महाराजगंज जिला बनाने के लिऐ सभी को एक मंच पर आना होगा. ये लड़ाई किसी एक की नही बल्कि सभी के जरूरत के लियेे है. वक्ताओं ने महाराजगंज जिला बनाने के लिऐ चल रहा आंदोलन मे लोगों को हिस्सा लेने की अपील की तथा इस कैंडल मार्च के आयोजन कर सभी को जिला बनाने के लिऐ जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लम्बे समय से चली आ रही जिला बनाने की माँग जो अब प्रशासन और शासन की विरोध आर पार की लड़ाई बन गयी है. महाराजगंज जिला के लिऐ हर शर्तों को पूरा कर रहा है परंतु इसे जिला का दर्जा नही मिल पा रहा है. कहीं न कहीं यहाँ की प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का उदासीनता को दर्शाता है.
मौके पर मार्कण्डेय सिंह, मुकेश पांडेय, लालाबाबु प्रसाद, आर्यन पांडेय, चंदन पटेल, जगदीश सिंह, रमेश उपाध्याय, राहुल कुमार, योगेद्र सिंह, खालिद हुसैन, राकेश कुमार आदी लोग शामिल थे.
Comments are closed.