Abhi Bharat

मोतिहारी : अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित, कल्याणपुर के प्रमुख-उपप्रमुख हुए अपदस्थ

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख मंगलवार को अपदस्थ हो गये. दोनों पर लगा अविश्वास प्रस्ताव आज पारित हो गया. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आहूत बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख कुसमी देवी और उपप्रमुख धीरेन्द्र कुमार सिंह अपने समर्थक अन्य 11 सदस्यों के साथ अनुपस्थित रहे.

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस एवं मत विभाजन को लेकर कल्याणपुर प्रखंड परिसर में आज पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गयी. आज की विशेष बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पंचायत समिति सदस्या मीना देवी ने की. प्रखंड पंचायत समिति के कुल 34 में से 21 सदस्य बहस एवं मत विभाजन के दौरान सदन में मौजूद रहे. बैठक के दौरान सिसवा सोब पंचायत के समिति सदस्य अविनाश कुमार ठाकुर ने प्रखंड प्रमुख कुसमी देवी पर योजनाओं के चयन में मनमानी एवं अधिकांश सदस्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. ठाकुर द्वारा लगाये गये सभी आरोपों का सदन में उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर समर्थन किया. बहस के उपरांत मत विभाजन कराया गया. प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 20 मत पड़े.जबकि एक मत रद्द हुआ. वहीं उपप्रमुख पर लगे अविश्वास के समर्थन में 20 मत तथा अविश्वास के विरोध में एक मत पड़े. मत विभाजन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कल्याणपुर के अंचलाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने वर्तमान प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के पदच्युत होने की आधिकारिक घोषणा की.

इस दौरान सदन में कल्याणपुर के बीडीओ विनीत कुमार भी मौजूद थे. बैठक स्थल पर बतौर दंडाधिकारी कल्याणपुर के आपूर्ति पदाधिकारी विजय सिंह उपस्थित थे. विशेष बैठक के दौरान पुरे प्रखंड परिसर सहित कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा की र चाक-चौबंद व्यवस्था रही. केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर ए.के.आजाद एवं कल्याणपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस एवं मत विभाजन को लेकर पूरे दिन जिले के सबसे बड़े प्रखंड कल्याणपुर की राजनीति गर्म रही. वर्तमान प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के पदच्युत होते ही नये प्रमुख-उपप्रमुख के चुनाव को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरु हो गयी है.

You might also like

Comments are closed.