Abhi Bharat

सीवान : पुलवामा आतंकी हमला के विरोध में जगह-जगह कैंडल मार्च और पुतला दहन आयोजित

राहुल कुमार सिंह/संदीप यति/पीयूष कुमार

https://youtu.be/o8Nh_l4oiY4

पुलवामा में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले से जहां पुरे देश मे उबाल है. वहीं सीवान जिले में भी लोगों में गम और गुस्से की लहर देखने को मिल रही है. शनिवार को जिले भर में लोगों ने अपने अपने तरीके से अपने गुस्से और दुःख का इजहार किया.

जीरादेई प्रखंड के तितरा बाजार में स्थानीय जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के साथ लोगों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं जीरादेई के ठेपहा बाजार में युवाओं ने पाकिस्तान सरकार और इमरान खान का पुतला दहन किया. इस दौरान लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, वीर शहीदों अमर रहे, भारत माता की जय के जमकर नारे लगाए.

वहीं हुसैनगंज प्रखंड के हुसैनगंज और हसनपुरा में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं  जिले के सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानो में भी शहीदो की याद में दो मिनट का मौन धारण कर   श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. ज्यादातर लोगो ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है. उन्होंने मोदी सरकार से अपेक्षा की है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला ले.

You might also like

Comments are closed.