सीवान : रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए सीवान ब्लड डोनर क्लब व रेडक्रॉस सोसायटी सोशल मीडिया पर चलाएंगे अभियान
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में किसी भी जरूरतमंद मरीज को अब रक्त के लिए परेशान नही होना पड़े व उसे आवश्यकतानुसार रक्त समय पर उपलब्ध हो जाए. इसके के भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सीवान शाखा के साथ मिलकर सीवान ब्लड डोनर क्लब समाज के बीच प्रत्यक्ष जाकर व सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि रविवार को सीवान रेडक्रॉस भवन में सीवान ब्लड डोनर क्लब की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि में लिया गया कि जरूरतमंद लोगों को शीघ्र रक्त की पूर्ति हो इसके लिए सोशल मीडिया पर व्यापक अभियान चलाया जाए. बैठक की अध्यक्षता क्लब के संयोजक नीलेश वर्मा नील ने किया व संचालन राणा प्रताप सिंह ने किया. वहीं बैठक में धर्मेन्द्र पर्वत ने क्लब के आय-व्यय का वितरण प्रस्तुत किया. साथ ही क्लब के सदस्य नवीन सिंह परमार ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सभी सदस्यों ने विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से तय किया कि क्लब के माध्यम से शहर के विभिन्न कोंचिग सेक्टरों में प्रबंधन से मिलकर भी रक्तदान करने के लिए छात्र-छात्राओ के बीच जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए.
बैठक में विशेष रूप से सीवान रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश सिंह व वरीय सदस्य राजीव रंजन राजू, सतीश कुमार पांडेय, नवीन कुमार, नीलेश कुमार, सुमित श्रीवास्तव, राजेश प्रसाद, मो मोबिन, अमन कुमार राय, कुमार प्रशांत, पंकज कुमार गुप्ता, कमल प्रतवानी, सनी शुभम तिवारी, संदीप तुलस्यान, सुमन कुमार, शंकर प्रसाद ठाकुर, संदीप पंसारी, सतीश कुमार शर्मा व अक्षत नील वर्मा समेत दर्जनो सदस्य मौजूद रहें.
Comments are closed.