Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग तीन जगहों पर भीषण आगलगी, लाखों की संपत्ति जली

निलेश श्रीवास्तव / संदीप यति

सीवान में रविवार को जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगहों पर आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पहले जहाँ जीरादेई के सुरवल गांव में भीषण आगलगी की घटना घटी. वहीं उसके बाद रेपुरा और ठेपहां में भी आग ने अपनी विभीषिका दिखाई.

बताया जाता है कि सुरवल गांव में गांववासी मोहन मिश्र की खोप में आग लग गयी. जिससे अनाज की भारी क्षति हुयी. वहीं रेपुरा के हरिजन टोली में स्थानीय निवासी अवधेश राम के यहाँ आग लगने से काफ़ी संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं ठेपहां में कपिल गोड की एक पलानीनुमा दूकान में आग लग गयी. जिससे झोपडी समेत उसमे रखे सामान जलकर राख हो गयें.

वहीं घटनाओं के बाद से स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया. स्थानीय जिला पार्षद प्रमोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच कर शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इधर, जीरादेई अंचलाधिकारी के आदेश पर राजस्व कर्मचारी ने भी तीनो जगहों पर जाकर आग से हुयी नुकसान का जायजा लिया.

You might also like

Comments are closed.