Abhi Bharat

सीवान : नई खनन नीति के खिलाफ बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी संघ ने निकाला विरोध मार्च

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को भवन निर्माण से सम्बंधित व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने नयी खनन नीति के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया. वहीं टाउन हाल में सभा कर सरकार की नयी नीति की आलोचना की. व्यवसायियों के तीन सदस्यीय शिष्ट मंडल ने डीएम को जाकर अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि शनिवार को भवन निर्माण से संबंधित व्यवसाय से जुड़े सभी प्रखंडों के व्यवसाइयों ने सीवान बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी संघ के बैनर टेल एकत्रित होकर शहर में जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ो की तादाद में जुटे व्यवसायियों ने जिला मुख्यालय के गोपालगंज मोड़ से होते हुए बबुनिया मोड, जेपी चौक होकर होकर समाहरणालय के समक्ष एकत्रित हो धरना प्रदर्शन किया. वहीं टाउन हॉल में एक भव्य सभा का आयोजन किया. व्यवसाई संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाई संघ बिहार सरकार की नई प्रस्तावित खनन विधि का विरोध करते हैं और एक राष्ट्र एक कानून की नीति के तहत पूर्व खनन विधि के अनुरुप कार्य करने की मांग करते हैं. सरकार हमारी यह मांग अगर नहीं मानती है अपनी मांगों को मनवाने के लिए  हम किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार हैं. हम व्यवसाई संघ के सदस्य बाजार से सड़क पर रेल को जाम करने के लिए मजबूर होंगे. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव फिरोज अली खान ने कहा कि हम बालू के फुटकर विक्रेता हैैं माफिया नहीं, हम बालू बेंचते हैं शराब नही. सरकार को बालू व्यवसाय को शराब व्यवसाय नहीं समझना चाहिए. हम फुटकर विक्रेताओं को बेरोजगार करने का सरकार को कोई अधिकार नहीं है और ना ही हम ऐसा किसी भी हाल में होने देंगे. वहीं जिला व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय शिष्टमंडल ने डीएम महेंद्र कुमार से मिल अपनी मांग पत्र सौंपा.

गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा जबसे बालू खनन पर रोक लगा है और सरकार द्वारा बिहार में नई खनन नीति लागू की गई है. तब उसे पूरी बिहार में भवन निर्माण से संबंधित सभी काम मूल रूप से प्रभावित हो गए हैं. साथ ही जहां एक तरफ पूरे राज्य में विकास कार्यों में भवन निर्माण कार्य व पक्की सड़क निर्माण कार्य और पुल पुलिया निर्माण कार्य मूल रूप से बाधित हो रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.