सीवान : पंचायती के दौरान भाई ने भाई को मारा चाकू तो घायल ने अपनी ताई पर किया तलवार से वार

एन के भोलू
सीवान में अब से कुछ देर पहले भाई ने भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं घायल युवक ने अपनी बड़ी मां को तलवार से वार कर घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों को स्थानीय लोगो ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव की है.

बताया जाता है कि दोनों भाईयों के बीच बंटवारे को लेकर आपस मे पंचायती हो रही थी. तभी दोनो भाई लड़ गए. इस दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पिंटू कुमार को चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद घायल पिंटू तलवार लेकर अपने भाई को मारने दौड़ा तो उसकी बड़ी मां ने उसे रोकने का प्रयास किया. जिससे गुस्सा कर उसने बड़ी मां पर ही तलवार से हमला कर दिया. जिसमे वह घायल हो गई.
फिलवक्त दोनो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Comments are closed.