सीवान : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल
संदीप कुमार यति
सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल गाँव मे बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
बताया जाता है कि जमीन का विवाद वर्षो से चलता आ रहा था जमीन को बंटवारा करने के लिए बढ़ेया पंचायत के सरपंच परमानंद शर्मा को बुलाया गया था. बंटवारा करने के क्रम में पहला पक्ष के राधेश्याम गुप्ता का पुत्र रामसागर गुप्ता और त्रिलोकी गुप्ता तथा दूसरे पक्ष के मयंकेश्वर गुप्ता का पुत्र धनु गुप्ता, कृष्णा गुप्ता के पुत्रो ने एक दूसरे पक्षों को गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज करते-करते धराधर हथियार से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष में जमकर मारपीट होने लगा. मारपीट में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए. मारपीट से दोनों पक्षों के लोग खून से लतपथ हो गए और बेहोश पड़ने लगे. तभी ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीरादेई में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत को गंभीर देखते हुवे सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया.
वहीं बढ़ेया पंचायत के सरपंच ने बताया कि राधेश्याम गुप्ता और मयंकेश्वर गुप्ता दोनो अपने भाई है. जब जमीन का बटवारा करने के लिए गए तो बटवारा करते समय मयंकेश्वर गुप्ता का लड़का कृष्णा गुप्ता ने राधेश्याम गुप्ता का लड़का राम सागर गुप्ता से तूं-तूं, मैं-मैंकरने लगा और उसके बाद ईंट पत्थर से मारने लगा फिर दोनों पक्षो में धारदार हथियार से जमकर मारपीट होने लगी.
Comments are closed.