Abhi Bharat

सीवान : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विद्यालयों में बिहार दिवस

चमन श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के तमाम विद्यालयों में गुरुवार को बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रात:काल में बच्चों द्वारा हर्षोल्लास के साथ प्रभातफेरी निकाली गई. बच्चों के साथ शिक्षक भी प्रभात फेरी में शामिल थे. इस दौरान विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शमा बांध दिया. मध्य विद्यालय जीरादेई के शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीतों व व्याख्यानों से बिहार का यशोगान किया.

वहीं मवि संजलपुर, उमवि बढ़ेया, मवि बंथू श्रीराम, मवि तितरा, उमवि सुरवल, मवि विजयीपुर, मवि सिंगही, मवि विष्णुपुरा, मवि हंसुआ, मवि लोहगांजर, उमवि जामापुर उर्दू, उमवि चांदपाली हिन्दी, उमवि रेपुरा, प्रावि छितनपुर, नवसृजित प्रा वि हरपुर-मदनपुर समेत कई अन्य विद्यालयों में बिहार दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगोली बनायी गयी. भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन, लेख आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में सफाई अभियान व पौधारोपण भी किया गया. साथ ही बच्चों ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ नशा मुक्ति अभियान, बाल-विवाह व दहेजप्रथा उन्मूलन, भ्रष्टाचार, जातिवाद आदि सामाजिक कुरीतियों पर अपने जो करतब दिखाए, वाकई वह काबिले तारीफ था.

इस अवसर पर लेखापाल विकास कुमार सिंह, कंप्यूटर अॉपरेटर दीपक कुमार द्विवेदी, बीआरपी बबीता सिंह, अब्दुल माजीद, कन्हैया पड़ित, हृदयानंद सिंह, संकुल समन्वयक मनोज कुमार सिंह, शमशाद अली अंसारी, राजकिशोर ठाकुर, शंभू प्रसाद, विनोद कुमार, दिलीप राम, रुपेश कुमार राय, प्रमोद सिंह, राधेश्याम तिवारी, मिथिलेश प्रसाद, सुरेश यादव, सैयद, अबरार आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.