Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज विधान सभा के दो प्रखंडो में बनें 314 मतदान बूथों के लिए मतदानकर्मियों के बीच चुनाव सामग्रियों का वितरण

शाहिल कुमार

https://youtu.be/A87pPE_qSWA

सीवान के महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 12 मई रविवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को लेकर मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण हुआ. विधानसभा के अंतर्गत दोनों प्रखंडो में बनें 314 बूथों के लिए सुबह से ही मतदान कर्मियों को सामग्रियों का वितरण किया जा रहा था.

बता दें कि महाराजगंज लोक सभा में महाराजगंज व भगवानपुर दो प्रखंड शामिल है. चुनाव सामग्रियों का वितरण विधानसभा के दोनों प्रखंडो के अलग अलग मतदान केंद्र के लिए शनिवार को 314 मतदान बूथो पर चुनाव सामग्रियों के साथ रवाना हुए. शहर के उमाशंकर चम्पा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर से बनें मुख्य कक्ष में विद्यालय परिसर में मतदान कर्मियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए थे. जहाँ सामग्रियों को मतदान कर्मियों को एक एक कर सामग्रियों का वितरण कर डयूटी वाले बुथों की ओर चलते बनें.

एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मंजीत कुमार ने बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 112 महाराजगंज विधानसभा में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गईं हैं. महाराजगं 148 व भगवानपुर 166 मतदान बूथ बनाए गए है, दोनों प्रखंडो को मिला कर कुल 314 मतदान बूथ बने हैं. 12 मई रविवार को मतदान है. उसके लिए सभी चुनाव सामग्रियों को उपलब्ध करा दिया गया है. जिसको मतदान कर्मियों के बीच वितरण किया जा रहा है. चुनाव सामग्रियों को ले मतदान कर्मी अपने अपने बूथो के लिए प्रस्थान कर रहें हैं. जहां रात्रि विश्राम करेंगे. मतदान कर्मियों को रात्रि में बुथों पीसीपी के द्वारा ईवीएम उपलब्ध होगा।एसडीओ मंजीत कुमार ने बताया कि 112 महाराजगंज विधानसभा में 314 मतदान बूथो मे महाराजगंज प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्र संख्या 106 को पिंक माॅडल के मतदान केंद्र के रूप में बनाए गए है. जहाँ महिला पुलिसकर्मी से लेकर महिला मतदान कर्मी ही उपलब्ध रहेंगे. वहीं आदर्श मतदान केंद्र की संख्या पुरे विधानसभा में चार बनाए होगा दो महाराजगंज प्रखंड में तथा दो भगवानपुर प्रखंड में मतदान केन्द्र होंगे जहाँ मतदाताओं के लिए हर तरह के सुविधा उपलब्ध रहेगी.

12 मई को मतदान शुरू से पूर्व सभी पार्टी के पोलिंग एजेंट के समक्ष माॅकपोल कराने के बाद सामान्य मतदान प्रकिया निर्धारित 7 बजे से शुरू होगा. मतदान प्रकिया के दौरान पुरे विधानसभा में 38 सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए है. वही एसडीपीओ हरीश शर्मा ने बताया कि 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी समस्या से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गईं है. लोकसभा के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव में 112 महाराजगंज विधानसभा के सभी बूथो पर सेक्टर पदाधिकारी सुपर जोनल पदाधिकारी व एआरओ के तरफ से लगातार मतदान पर नजर बनाए रखेंगे. इनके अलावे एसएसटी एसएफटी बल लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहेंगे. वहीं जिला पुलिस बल के साथ साथ अन्य जिलों से आये पुलिस बल भी चुनाव के दौरान तैनात रहेगें.

You might also like

Comments are closed.