Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में धूमधाम के साथ बलभद्र पूजा संपन्न

शाहिल कुमार

सीवान के महराजगंज अनुमंडल में शुक्रवार को बलभद्र पूजा का आयोजन हुआ. देवेन्द्र सुशीला ई सेंट जोसेफ मिशन स्कूल मे आयोजित इस पूजा र्य समारोह पूर्वक मनाया गया. सैकड़ो की संख्या में जुटे कलवार समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार अभय ने की जबकि मंच का संचालन अरविंद गुप्ता ने किया.

इस अवसर पर मौजूद स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि हमारे समाज को पुरी तरह से संगठित होना होगा. संगठन मजबुत होने पर ही हम मजबूत होंगे. उन्होंने ने कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक भागीदारी बढ़ने के साथ साथ हम अपने अधिकारों को समझना होगा. समारोह मे उपस्थिति महिलाओं व पुरूषो से सम्मान रूप से बेटा तथा बेटियों को शिक्षित करने की अपील की गई. उक्त समारोह मे सीवान से आए सुधीर जयसवाल ने कलवार समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जिस तरह से बलभद्र पुजा मे एकजुट है उसी तरह हम अपने समाज के लिए एकजुट होंगे तो हमारा समाज मजबूती तौर पर और मजबुत होगा व हमारी समाज की पहचान होगी.

वहीं इस मौके पर आज सुबह भगवान बलभद्र की प्रतिमा को लाने के लिये काफी संख्या मे महिलाओं के साथ साथ पुरुषों व बच्चे शामिल हुये. भगवान बलभद्र की प्रतिमा को लेकर पुन कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे तथा भगवान बलभद्र की वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत पुजा पाठ किया गया.

इस मौके पर मोहन कुमार पदमाकर, निर्मला जयसवाल, सुरेश जी, दशरथ जी, मनोज त्यागी, राकेश, संतोष कुमार (कनवर लाल), ई प्रमोद रंजन, राजीव दिनकर, गौरव दिनकर, रामबाबु, प्रेमशंकर, लाल बाबू, भरत प्रसाद लोहा, विजय प्रसाद, पवन कुमार, अशोक कुमार, आशीष रंजन, सुमित राज, शंशाक दिनकर, सनीश कुमार, चंद्रगुप्त प्रसाद तथा सीवान, बसंतपुर, भगवानपुर से काफी संख्या मे लोग शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.