Abhi Bharat

सीवान : दरौली थाना में दारोगा और होम गार्ड जवानों के निलंबन के बाद तीन नये पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति

शंकर ठाकुर

सीवान के दरौली थाना से दरोगा और होम गार्ड जवानों के बीच शराब पीकर मारपीट और हंगामा किये जाने के मामले में एसपी नवीन चन्द्र झा द्वारा छ: लोगों के सस्पैंड किये जाने के बाद रविवार को तीन नए पुलिस पदाधिकारियों की एसपी द्वारा तैनाती की घोषणा की गई.

बता दें कि दरौली आने वाले इन तीन पदाधिकारियों, जिसमें बहरिया थाना से पुअनी देवेंद्र पंडित, त्वरित विचारण कोषांग-सीवान से पुअनि उमाशंकर सिंह और जामो थाना से सअनी लालबाबू सिंह शामिल हैं. निलंबित पदाधिकारियों की जगह नए पदाधिकारियों की तैनाती शनिवार को देर रात्रि में करने की बात बताई जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि रविवार देर शाम तक उक्त तीनों पदाधिकारी दरौली थाने में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकेंगे.

ज्ञात हो कि विगत बृहस्पतिवार को देर रात्रि में पशु तस्करों से की गई अवैध वसूली के आपसी हिस्सा के बंटवारे को ले हुए विवाद में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक सीवान नवीन चन्द्र झा ने दरौली थाने के तीन पदाधिकारियों एक ड्राइवर और चार होमगार्ड के सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया था. नये पदाधिकारियों की नियुक्ति से स्थानीय लोगों में आस जगी है कि ये सभी विधि व्यवस्था को बनाए रखने में सफल होगें.

You might also like

Comments are closed.