Abhi Bharat

सीवान : मवेशियों से भरी पिकअप के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को लोगों ने तस्करी कर ले जाए जा रहे मवेशियों से भरी एक पिकअप को एक पशु तसकर के साथ पकड लिया. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के सीवान-बड़हरिया रोड स्थित बिन्दुसार बुजुर्ग गांव के पास की है.

बताया जाता है कि पिकअप पर 10 मवेशियों को लेकर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. वहीं पकडे गये पशु तस्कर का नाम सरफुद्दीन अहमद है जो कि मैरवा का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद से लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों का आरोप था कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है. वहीं इस दौरान पिकअप का चालक लोगों को चकमा देकर फरार होने में सफल  रहा.

वहीं घटना की सुचना मिलने के बड़ा मौके पर पहुंची महादेवा ओपी पुलिस ने मवेशियों से भरी पिकअप और पशु तस्कर सरफुद्दीन अहमद को अपने कब्जे में ले लिया. ओपी थानाध्यक्ष फ़राज हुसैन ने बताया कि लोगों का आरोप निराधार है. पकडे गये पशु तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने वहन मालिक और फरार पिकअप चालक की भी तलाश कर कार्रवाई किये जाने की बाते कही.

You might also like

Comments are closed.