Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई में मिला प्राचीन पुरातात्विक भवनावशेष, देखने के लिए लोगों और विद्यार्थियों का लगा तांता

अभिषेक श्रीवास्तव / संदीप यति

सीवान के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तितिरा टोले बंगरा गांव में वाणी ग़ढ पर चल रहे उत्खनन कार्य का सोमवार को महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज जीरादेई व आराध्या चित्र कला केंद्र के छात्रों ने अवलोकन किया. छात्रों को पूरे विस्तार से सहायक पुरातत्वविद शंकर शर्मा ने उत्खन्न कार्य में प्राप्त अवशेषों के बारे में बताया.

उन्होंने बताया कि इतिहास के स्रोत को वैज्ञानिक तरीके से जानने का सही माध्यम उत्खन्न ही है. शंकर शर्मा ने बताया कि इस उत्खन्न में विभिन्न संस्कृतियों के साक्ष्य मिल रहे है जो सीवान के प्राचीनतम इतिहास को बता रहे हैं और इस स्थल पर मानवीय गति विधि कब से व कब तक रही, यह बात भी उत्खन्न कार्य पूरा होने पर सामने आ जायेगा.

उन्होंने बताया कि यहाँ के प्राप्त अवशेष प्रारंभिक ऐतिहासिक युगीन है और बहुत सी चीजें कुषाण काल के पूर्व के भी मिल रहे हैं. जैसे टेराकोटा की खण्डित मुर्तिया, सहित अधिक मात्रा में एंपबीपीडब्लू व धूसर पुरातात्विक अवशेष को मिलना इस स्थल के प्राचीनता का बयान करता है. उन्होंने छात्रों को बताया कि अन्वेषण के क्रम में प्राचीन भवनावशेष पक्की ईंट का फर्स युक्त मिला है, जिसका आकार प्रकार उत्खनीत नालंदा महाविहार और पिपरहवा में भी देखे जा सकते हैं.

उत्खन्न कार्य को देखने सीवान के वरीय उप समाहर्ता रविंद्र नाथ चौधरी, ट्रेजरी ऑफिसर सीवान राजेश कुमार यादव व सारण के पुलिस अधीक्षक के पिता ललितेश्वर राय व आराध्या चित्रकला से रजनीश कुमार मौर्य अपने छात्रों के साथ आये थे. वहीं महेंद्र इंटर कॉलेज जीरादेई के शिक्षक विनोद यादव, जीरादेई के पंचायत तकनीकी सहायक विमलेंदु कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार व शबाना खातून, नाज तबशुम, रंजना कुमारी, पूजा कुमारी, जया सिंह, बब्लू कुशवाहा, रुकसार खातून, जूली सिंह, पूजा कुमारी रंजन, आँचल कुमारी, राहुल कुमार चौरसिया, अभिषेक पासवान सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आये थे.

गौरतलब है कि जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तितिरा टोले बंगरा में स्थित वाणी ग़ढ पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भारत सरकार पटना अंचल  यहाँ से प्राचीन पुरातात्विक भवनावशेष मिला. पक्की ईंटों से निर्मित फर्स युक्त दीवार संरचनाएं जिसकी ईंटों का आकार प्रकार 37 सेंटीमीटर लंबा, 22 सेंटीमीटर चौड़ा 5.5 सी एम मोटा है और दीवाल की चौड़ाई 60 सेंटीमीटर है.

You might also like

Comments are closed.