Abhi Bharat

सीवान : बीच सड़क पर विशालकाय पेड़ से निकल रहा धुंवा

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/3O4IDIoCDTo

सीवान में गुरुवार को उस समय एक आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिला जब अचानक से दिन दहाड़े बीच सड़क पर स्थित एक इमली के पेड़ से धुआ निकलने लगा. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर ब्लॉक रोड की है.

बताया जाता है कि सहारा इंडिया बैंक के सामने स्थित वर्षों पुराने विशालकाय इमली के पेड़ से दोपहर 3:00 बजे से अचानक लोगों ने धुयें का गुब्बार निकलते देखा. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. अचानक इस तरह धुआं निकलते देख लोग अचरज और हैरत में पड़ गए. वहीं  सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गई और दमकल कर्मी पेड़ से निकल रहे धुंए पर काबू पाने लग गए. लेकिन दमकल की करीब 4 गाड़ियों से पानी डालने के बाद भी पेड़ से धुंआ निकलना बंद नहीं हुआ. दोपहर से शुरू हुआ यह सिलसिला शाम और रात तक जारी है. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप बता रहें हैं.

मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोगों के साथ साथ दमकल कर्मी और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंच चुके हैं और आग पर पेड़ में लगी इस आकृति आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है, लेकिन पेड़ के अंदर लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही, नतीजतन पेड़ से लगातार धुंवा निकल रहा है.

वहीं जब हमने वन विभाग के अधिकारी से इस हैरत भरे कारनामे के बारे में जानने की कोशिश की तो वन  अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले में जांच पड़ताल की, जिसके बाद यह मालूम हुआ कि पेड़ के समीप स्थित सहारा बैंक द्वारा रद्दी कागजों और कूड़े का ढेर लगाकर पेड़ के पास रख कर रोजाना आग लगाया जाता है. वन अधिकारी का कहना है कि यह बैंक कर्मियों द्वारा लगाई गई आग का ही नतीजा है कि पेड़ के अंदर आग लग गई है और एक दिन की बात नहीं है बल्कि कई दिनों के बाद लगातार आग जलाने से पेड़ के अंदर आग लग गई है और यह आग इतनी भयावह है कि इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा पा रहा है.

You might also like

Comments are closed.