Abhi Bharat

सीवान : छात्र संघ के चुनाव में धांधली को लेकर आइसा ने डीएवी पीजी कॉलेज पर किया प्रदर्शन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को भाकपा माले की छात्र इकाई आइसा ने छात्र संघ चुनाव में हो रहे धांधली के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया. आईसा कार्यकर्त्ताओं ने डीएवी पीजी कॉलेज के गेट पर जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति और डीएवी पीजी के प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं प्रदर्शनकारी आईसा कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 80 प्रतिशत कालेजों में क्लास नहीं चलता है. लेकिन विश्वविद्यालय का गाइडलाइन है कि जिन छात्रों का उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होगी वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. यह छात्रों के साथ धोखा है.

डीएवी पीजी कॉलेज में प्रिंसिपल जिसको चाहते हैं उनकी उपस्थिति बनायी जा रही है. कॉलेज और विश्वविद्यालय के संघर्ष करने वाले छात्र संघ नहीं पिछलग्गू संगठनों को कितना चाहते हैं. आईसा प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पंडित ने कहा कि कुलपति से फोन पर इस संबंध में बात हुई तो उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत उपस्थिति चाहिए हीन. जबकि वहीं वीरकुवर सिंह विश्वविद्यालय में शून्य उपस्थिती पर छात्र संघ चुनाव कराया जा रहा है.

जयशंकर पडित ने कहा कि अगर जेपीयू के कुलपति शून्य उपस्थिति पर छात्र संघ चुनाव नही कराते तो छात्र संघ आइसा इसके खिलाफ संघर्ष करेगा. मौके पर प्रदीप कुशवाहा, फरहान, ओमप्रकाश राम, रिजवान आदि आईसा के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.