Abhi Bharat

सीवान : प्लास्टिक बंदी के बाद पॉलीथिन थैली को दुकान में रखना कारोबारी को पड़ा महंगा, पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/R86FuzKWjWo

सीवान में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां पॉलीथिन थैला के एक कारोबारी को उसके दुकान से खींचकर पुलिस ने जमकर पिटाई कर डाली. घटना नगर थाना क्षेत्र के गल्लामंडी की है.

बताया जाता है कि बिहार में प्लास्टिक की थैली पर पाबंदी को लेकर शुक्रवार को सीवान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार धावा दल के साथ प्लास्टिक थैला बंदी की जांच पर निकले थे. जिसके तहत उन्होंने शहर के गल्लामंडी स्थित एक प्लास्टिक और पॉलीथिन थैले के थोक विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान दुकानदार सादे लिबास में बगैर किसी बैच और परिचय पत्र के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और धावा दल के लोगों को नहीं पहचानने के कारण दुकान में घुसने से मना किया. जिसके बाद धावा दल के साथ आई नगर थाना की पुलिस ने दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने दुकानदार को उसकी दुकान से पीटते हुए खिंच भद्दी-भद्दी गालियां देते हए सड़क पर लाकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और फिर गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

इसे भी पढ़ें :- सीवान : प्लास्टिक बैग प्रतिबंध के पहले दिन पॉलीथिन में सब्जी लेता युवक धराया, नप ईओ ने जुर्माने के बजाए कान पकड़ कराया उठक-बैठक

https://abhibharat.com//26901/apna-bihar-siwan-on-the-first-day-of-the-plastic-bag-ban-the-youth-took-a-vegetable-in-polythene-nagar-parishad-eo-held-the-ear-rather-than-the-penalties/

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नप कर्मियों ने बताया कि दुकानदार को पॉलीथिन की थैली बेचते हुए पकड़ा गया था. जिसपर दुकानदार ने नप कार्यपालक पदाधिकारी और नप कर्मियों पर हाथ चला दिया. जिस कारण पुलिस ने उसकी पिटाई की और गिरफ्तार कर थाने ले गयी.

बता दें कि बिहार में प्लास्टिक की थैली पर प्रतिबंध के बाद सीवान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार रोजाना शहर में धावा दल के साथ छापेमारी पर निकल रहे हैं. नप कार्यपालक पदाधिकारी प्लास्टिक की थैली का प्रयोग करते लोगों को पकड़ जुर्माना लगाने के साथ-साथ लोगों को कान पकड़ कर उठक-बैठक करने की सजा तक सुना चुके हैं. वहीं शुक्रवार को एक दुकानदार की जमकर पिटाई भी की गई. प्लास्टिक बंदी पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की इस कार्रवाई से नगर वासियों में रोष व्याप्त हो चला है.

You might also like

Comments are closed.