सीवान : महाराजगंज में धूमधाम से मनी बापू की 150वीं जयंती
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती धुमधाम से मनायी गयी. लोगों ने बापू के चैल चित्र और प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके विचारों और पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
बता दें कि प्रखंड कार्यालय स्थित गाँधी शांति उद्यान में बुधवार को बारिश के पानी से पुरा परिसर में जल जमाव जमा हुआ था फिर भी लोगों ने पानी में जलजमाव के बीच महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं विधायक हेमनारायण साह ने गांधी जयंती पर लोगों को संबोधित करने कहा कि 2अक्तूबर का दिन न सिर्फ भारत बल्कि विश्व इतिहास में एक खास महत्व रखता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कार्यों और विचारों ने देश को आजादी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. यही वजह है कि भारत में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह 2 अक्तूबर को भी राष्ट्रीय पर्व का दर्जा हासिल है. बापू के सत्य और अहिंसा के विचारों ने पूरी मानवता को विश्व शांति का पाठ पढ़ाया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शांति व अहिंसा के साथ चलते थे, वैसे ही हम सभी को उनके विचारों और पदचिन्ह पर चलने की आज आवश्यकता है. वहीं एक सवाल के जवाब में विधायक ने बताया कि कुदरती आपदा के साथ साथ ईश्वरीय देन है कल तक जिस पानी के लिए लोग बेहाल थे, लेकिन आज वही बारिश का पानी ज्यादा होने से परेशानी बढ़ा है, जल्द ही इसे दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने ने स्वच्छता के बारे बताते हुए बताया कि महात्मा गाँधी का जो सपना था स्वचछ भारत व सुंदर भारत की वो सपना आज देश में दिखने लगा है.
मौके पर विधायक हेमनारायण साह अलावे एसडीओ मंजीत कुमार, बीडीओ नन्दकिशोर साह, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सीओ रविंद्र राम, नपं कर्मी मनु कुमार सिंह, अंशु कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष इरशाद आलम, सत्येन्द्र यादव, हरिशंकर, आशिष, पवन कुमार, मनोज त्यागी, गौरव कुमार, योग प्रचारक अगंद जी, प्रेमप्रकाश गुप्ता, झुनझुन गाँधी, अभिषेक ब्याहुत व राजेश यादव के अलावा शहर के अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे.
Comments are closed.