Abhi Bharat

सीवान : पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 105वीं जयंती मनी

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/OkMtVh5ooU8

सीवान में रविवार को पासवान एकता मंच और राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति द्वारा संयुक्त रूप से टाउन हॉल में सामाजिक न्याय के प्रणेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की 105 वी जयंती का आयोजन किया गया. जिसमे जिले के सभी प्रखंडों से भारी संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए.

कार्यक्रम का उद्घाटन अति विशिष्ट अतिथि तथा राजद नेत्री हेना शहाब, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव तथा राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रमा पासवान तथा संचालन सिपाही मांझी द्वारा की गई.

इस अवसर पर हेना शहाब ने कहा कि शास्त्री जी सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले राजनेता थे. अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में उन्होंने गरीबों के लिए बहुत काम किया. वहीं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी और जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि हमें भोला बाबू के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

कार्यक्रम में शामिल होने वाले में मुख्य रूप से पासवान एकता मंच के संस्थापक रामनरेश राम, डॉ अर्चना शंकर, महादेव पासवान, आरती राम, रेनू यादव, श्रीराम उर्फ कवि जी, नंदकिशोर मांझी, सिंहासन मांझी, अमित कुमार अमन, अवध लाल माझी तथा डॉ सत्येंद्र सहित कई लोग रहें.

You might also like

Comments are closed.