Abhi Bharat

शेखपुरा : अब पुलिस कर्मी भी पहनेंगे रेडियम जैकेट

मनीष प्रसाद

शेखपुरा में शनिवार को डीएम योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

बैठक में डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जन-जागरूकता लाना जरूरी है. इसके लिए ट्रकों, बसों, आदि के चालकों को विशेष प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है. जिले में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिन सड़कों पर तीखा मोड़ है वहां पर रम्बल लगाने का निर्देश दिया. शेखपुरा के तीन मोहानी पर बजरंगबली मंदिर के पीछे की जगह को सड़क में परवर्तित करने का निर्देश दिया.

वहीं एसपी दयाशंकर ने कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. 26 जनवरी 2019 को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुँचाने वाले को 25 सौ रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. रात्रि में गस्त करने के लिए पुलिस को भी रेडियम जैकेट उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके लिए एक लाख रूपये की आवंटन प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि घायल सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुँचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की पूछ-ताछ नहीं की जायेगी. जनवरी के प्रथम सप्ताह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा, जिसके द्वारा सभी विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए होर्डिंग्स और फ्लैक्स के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में एक ट्राॅमा सेंटर विकसित किया जा रहा है. चेवाड़ा में रोड पर स्थित मूर्ति को सिप्ट करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन, जिला शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर राम, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद व नप कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.