Abhi Bharat

बेगूसराय : व्यवहार न्यायालय के नए भवन का लोकार्पण, न्यायमूर्ति प्रभात कुमार झा ने किया विधिवत उद्घाटन

नूर आलम

बेगुसराय में शनिवार को व्यवहार न्यायालय के बहु मंजिले नए भवन का विधिवत उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रभात कुमार झा ने किया.

राष्ट्रीय गान से समारोह की शुरुआत हुई. मंच का संचालन अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने की. सभी न्यायिक पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति न्यायमूर्ति प्रभात कुमार झा को बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला जज दीवान अब्दुल अजीज खान ने न्यायमूर्ति को इस अवसर पर आने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा की। वहीं जिला वकील संघ के उपाध्यक्ष ने न्यायमूर्ति से बरौनी रेलवे न्यायालय और जेजे बोर्ड श्रम न्यायालय को वापस न्यायालय परिसर में लाने का निवेदन किया.

ज्ञात हो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला भवन बनाई गई है. जिसमें कुल 12 न्यायालय के इजलास और कार्यालय एवं न्यायाधीश के प्रकोष्ठ है. जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. लोगों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट भी लगाई गई है. साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक शौचालय का भी निर्माण किया गया है.

इस अवसर पर न्यायमूर्ति प्रभात कुमार झा ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया. समारोह का समापन भाषण देते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पियूष कमल दीक्षित ने  कार्यक्रम  को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया अदा की और कहा कि आज का दिन सालों सालों तक लोगों के जेहन मे रहेगा. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की. जिसमे जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीवान अब्दुल अजीज खान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पियूष कमल दीक्षित, अनिल कुमार सिन्हा, राजकिशोर राय, धर्मशील श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रविंद्र कुमार सहित अनेक न्यायिक पदाधिकारी एवं जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, बेगूसराय के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी मनोज तिवारी और जिला वकील संघ के उपाध्यक्ष रामनंदन चौधरी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण चौधरी, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, लोक अभियोजक सैयद मोहम्मद मंसूर आलम, जिला वकील संघ के महासचिव शशिभुषण प्रसाद सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार सहित अनेक गणमान्य  लोग उपस्थित हुए.

You might also like

Comments are closed.