Abhi Bharat

सहरसा : गैंगवार में युवक की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर काटा बवाल

गुलशन कुमार

सहरसा में करण टाइगर नामक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा. परिजन हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान आक्रोशित परिजनो ने शव को थाना चौक के मुख्य मार्ग पर रख सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

वहीं घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजन को समझाने की प्रयास में जुट गई. सदर थाना क्षेत्र की विद्यापति नगर में बीती देर रात गैंगवार में 26 वर्षीय करण टाईगर को गोली मार दी. जिसे आनन फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. गया जहां हालत नाजुक देख दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहीं दरभंगा ले जाने पर वहां से पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन दरभंगा से पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही करण टाइगर की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि तीन से चार की संख्या में हरवो हथियार से लैस होकर आए अपराधियों ने करण टाइगर पर ताबड़तोड़ गोली बरसाई. जिसमें तीन से चार गोली लगने से करण टाइगर बुरी तरह जख्मी हो गया. जहां इलाज के लिए पटना जाने दौरान उसकी मौत हो गई. इस हत्या के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन का सुरक्षा व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है. वही इस मामले में सदर डीएसपी का कहना है कि हत्या की वजह प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश माना जा रहा है. मृतक व्यक्ति का भी अपराधी इतिहास रहा है जो हाल ही में जेल से बाहर आया था. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है जो भी अपराधी घटना में शामिल है उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.